(हरदा)टिमरनी, जिला हरदा में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य बिन्दु

  • 26-Oct-23 12:00 AM

हरदा 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मेरे लिए जीवित जागृत देवी अगर कोई हैं तो मेरी बहनें और बेटियाँ हैं। किसी भी कार्यक्रम का शुभारंभ मैं कन्या पूजन से करता हूँ।ये कांग्रेस के नेता बहनों और बेटियों को आईटम कहने वाले अब कन्या पूजन पर भी सवाल कर रहे हैं।बेटियों के लिए हमने बनाई लाड़ली लक्ष्मी योजना, आज 46 लाख मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ हैं। आधी सीटों पर निकाय चुनाव के लिए बेटियों को रिजर्वेशन दिया है। पुलिस में 30त्न भर्ती बेटियों की हो रही है। बहनों के नाम पर संपत्ती खरीदने पर रजिस्ट्री शुल्क केवल 1त्न लगेगा। मैं सरकार नहीं चलाता मैं परिवार चलाता हूं। हमने तय किया बहनों के खाते में 1,000 रुपये डालूंगा इसलिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई। मेरी बहनों पैसा नहीं तुम्हें सम्मान दिया है। 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये किया गया है। आने वाले समय में जिनके नाम छूट गए हैं उनके नाम भी जोड़े जाएंगे।मैंने ये तय किया है कि जिनकी शादी न भी हुई हो 21 वर्ष की बेटियों को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा। कांग्रेसी भी सुन लें लाड़ली बहना योजना के पैसे बढ़ाकर 3,000 रुपये तक करूंगा। किसान भाईयों को प्रधानमंत्री जी के 6,000 रुपये मिल रहे हैं और अब हम भी किसान भाईयों को 6,000 रुपये दे रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क राशन मिल रहे हैं। हमने तय किया जिन भाई-बहनों के कच्चे मकान हैं उनको पक्का मकान देने के लिए सीएम लाड़ली बहना आवास योजना बनाई गई है। हर गरीब को पक्का मकान बनाने का पैसा दिया जाएगा। लाड़ली बहना और उज्जवला वाली बहनों को गैस का सिलेंडर अब 450 रुपये में ही मिलेगा। 5वीं पास करके 6वीं और 8वीं पास करके 9वीं में जाने वाले छात्रों को साइकिल के लिए 4,500 रुपये दिये जाते हैं। 2वीं में 75त्न लाने वाले बच्चों को लैपटॉप दिये जाते हैं। 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों को स्कूटी दिये जाते हैं। अगर बेटा-बेटियों की मेहनत से मेडिकल, इंजिनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम, लॉ में एडमिशन होगा तो फीस मामा भरवाएंगे।सीएम राइज जैसे स्कूल हम बनवा रहे हैं। मेडिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई भी अब हिंदी में करवाऊंगा। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए मेडिकल कॉलेज की नीट की परीक्षा की मेरिट लिस्ट अलग से बनवा कर मेडिकल में उनकी भर्ती कराई जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment