(हरदा)हर घर तिरंगा अभियान में पुलिस ने निकाली बाइक रैली

  • 13-Aug-25 12:00 AM

हरदा 13 अगस्त (आरएनएस)। मंगलवार को हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान के तहत पूरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।इस दौरान कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, संजीव नागू, जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ जागरूकता कैनवास पर हस्ताक्षर किए।इसके साथ ही शहर में एक भव्य बाइक रैली भी निकाली गई। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन खुद इस रैली में शामिल हुए। रैली की शुरुआत मिडिल स्कूल ग्राउंड से हुई, जिसे एएसपी अमित कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली तिवारी कोचिंग, अस्पताल चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राठी पेट्रोल पंप, नारायण टॉकीज, चाण्डक चौराहा, घंटाघर, खेड़ीपुरा नाका, बायपास चौराहा, प्रताप टॉकीज और सब्जी मंडी से होती हुई वापस मिडिल स्कूल ग्राउंड पर पहुंची।अभियान का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना जगाना है। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूकता करना है। यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसमें जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment