(हरदा) हरदा में महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदा,04 अक्टूबर (आरएनएस)। गत दिवस सुबह पति के साथ पनवेल एक्सप्रेस से उप्र के बलरामपुर जा रही एक महिला ने ट्रेन में तीसरी संतान के रूप में पुत्र को जन्म दिया। दरअसल, यात्रा के दौरान महिला को खंडवा स्टेशन के बाद से ही दर्द शुरु हुआ। जिसके बाद पति ने यात्रियों और ट्रेन के स्टाफ को सूचित किया। हरदा स्टेशन आने के पहले ही महिला ने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दे दिया। पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस के एस-दो कोच में सवार होकर यूपी के बालमपुर के ग्राम अमरहवा निवासी जितेंद्र यादव अपनी पत्नी आराधना और दूसरे बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे। उसकी पत्नी खंडवा स्टेशन के बाद ही प्रसव पीड़ा शुरु हो गई। वहीं हरदा स्टेशन आने के पहले तड़के चार बजे के लगभग महिला को चलती ट्रेन में ही प्रसव हो गया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...