(हरदोई)अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने मतदाता बनने के लिए किया प्रेरित
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई ,02 दिसंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रारम्भ वोटर चेतना अभियान के अन्तर्गत अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं को मतदाता बनने के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने विकासखंड सुरसा की ग्राम पंचायत खजुरहरा बूथ संख्या 141-149 पर भाजपा पदाधिकारियों व बीएलओ के साथ 18 वर्ष की आयु वाले युवा मतदाताओं के वोट बढ़ाने तथा किन्ही कारणवश मतदाता सूची मे नाम दर्ज न होने वाले क्षेत्रवासियों को पुन: मतदाता सूची से जोडऩे मे सहयोग किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरसा रजनीश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदय पाल, मंडल महामंत्री उमेश त्रिपाठी व मंडल उपाध्यक्ष नीरज राठौर सहित स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...