(हरदोई)अरवल पुलिस का कमाई का जरिया बना अवैध बालू खनन

  • 31-Oct-23 12:00 AM

हरपालपुर/हरदोई 31 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिले के प्रशासन को लगातार निर्देशित कर रहे हैं। लेकिन अरवल पुलिस मोटी कमाई के चक्कर में अवैध खनन माफियाओं को संरक्षण दे रही है।अरवल थाना क्षेत्र से निकली रामगंगा नदी पर वहां के स्थानीय लोगों के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा बालू उठाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा ठेका किया जाता है और रॉयल्टी के अनुसार बालू का उठान कराया जाता है।लेकिन यहां ऐसा कुछ न होकर भी बालू माफियाओं के इतने हौसले बुलंद है कि अरवल पुलिस के मिली भगत के चलते बालू का काला कारोबार करने में कुछ चुनिंदा खनन माफियाओं को खुली छूट है। सूत्रों के मुताबिक अरवल पुलिस कुछ चुनिंदा खनन माफिया पर प्रत्येक बालू की ट्रॉली पर अवैध रूपये लेकर खनन माफिया पर रहम बरत रही है।सूत्रों के मुताबिक रोजाना सैकड़ों ट्राली रामगंगा नदी से भरकर ठिकाने लगा रहे हैं।इस संबंध में एसडीएम सवायजपुर डॉ.अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।जल्द ही अबैध रूप से बालू खनन माफियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment