(हरदोई)अवैध संबंध के शक में पत्नी को मार कर गंगा में फेंका
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-शव की तलाश जारी, आरोपी गिरफ्तार खून से सना आलाकत्ल बरामदबिलग्राम/ हरदोर्ई 1 अक्टूबर (आरएनएस)।नाजायज़ संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर शव को गंगा नदी में बहाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मय आलाकत्ल के जेल भेजा। शव की तलाश जारी है।कोतवाली क्षेत्र के रामसिंह पुरवा मजरा कटरी परसोला निवासी दिनेश पुत्र शर्मा रैदास ने अपनी ही पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी जिसके बाद उसकी लाश को गंगा नदी में बहा दिया दिनेश से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी सोनी का दिनेश के ही मामा के साथ अवैध संबंध था जिस कारण उसने हत्या की, बताया गया है कि दिनेश रोजी-रोटी कमाने के लिए गैर प्रदेश हरियाणा गया था बीते महीने वो 24 सितंबर को अचानक अपने घर आया जब दिनेश रात को अपने घर पहुचा तो उसने अपने मामा दुर्गेश पुत्र गंगाराम निवासी बाबटमऊ थाना मल्लावां को अपनी पत्नी के साथ बैठा पाया जिसके बाद दिनेश ने अपना आपा खो दिया जब दुर्गेश वहाँ से चला गया तो दिनेश ने घर मे रखे डंडे से पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटा जब तक उसकी आखरी सांस बाकी रही जिसके बाद दिनेश ने पत्नी के शव को घसीट कर नाव पर रखा और रघुवीर पुरवा घाट पर ले जाकर गंगा की तेज धारा में बहा दिया और फरार हो गया पुलिस ने मामले की जानकारी होते ही सोनी की लाश की बरामदगी के लिए एनडीआरफ की टीम के साथ सर्च आपरेशन शुरू कर दिया साथ ही आरोपी दिनेश की तलाश भी जारी कर दी प्रभारी निरिक्षक उमाकांत दीपक व उनकी हमराही टीम ने मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी दिनेश को रामेश्वर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त औजार लाठी तथा जिस धोती से बांध कर शव को खींचा गया था वो कपड़ा भी बरामद किया जिसके बाद आरोपी को जेल भेजा गया प्रभारी निरिक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि महिला के शव की तलाश की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...