(हरदोई)एचसीएल फाउंडेशन सहयोगी संस्था द्वारा रैली का आयोजन

  • 01-Oct-24 12:00 AM

कछौना/हरदोई 1 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छ भारत अभियान को और भी सशक्त बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत कछौना पतसेनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एचसीएल फाउंडेशन की सहयोगी संस्था सीडीसी और नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ नगर परियोजना के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराना था। इस रैली में 200 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिनमें कम्पोजिट स्कूल कछौना के छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक और नगर पंचायत के अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता संबंधी स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कचरा नहीं, स्वच्छता अपनाएं जैसे नारों से गूंजती इस रैली ने जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि, स्वच्छता एक सामाजिक जिम्मेदारी है और इसे सफल बनाने के लिए हर नागरिक को योगदान देना चाहिए। इस तरह की रैली गतिविधियां स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं। जनसहभागिता के महत्व को रेखांकित करती हैं। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत यह रैली सिर्फ एक पहल है, जिससे समाज को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों ने कछौना नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए हस्ताक्षर किया, कार्यक्रम का समापन स्वच्छता शपथ के साथ हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने अपने घरों, मोहल्लों और शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी अमित सिंह, वरिष्ठ लिपिक जय बहादुर सिंह सहित सीडीसी एवं एचसीएल फाउंडेशन की टीम, स्कूल के शिक्षक और नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment