(हरदोई)एफसीआई वितरण केंद्र पर खाद वितरण व्यवस्था से नाराज़ अन्नदाताओं ने मार्ग किया जाम

  • 24-Oct-24 12:00 AM

बिलग्राम(हरदोई) 24 अक्टूबर (आरएनएस) खाद व डीएपी के लिए सरकारी वितरण केंद्र पर मचता हाहाकार,खाद वितरण प्रणाली से नाराज़ किसानों ने लगाया जाम प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति की नियंत्रण बिलग्राम के एफसीआई गोदाम का मामलाजनपद हरदोई की तहसील मुख्यालय के एफसीआई खाद गोदाम पर प्रतिदिन खाद के लिए किसानों को जद्दोजहद उठानी पड़ रही है।जो सुबह केंद्र खुलने से पहले ही घर से बिना कुछ खाए पिए अन्न की व्यवस्था के लिए खाद पाने की चाहत में लंबी कतार में लग जाते हैं लेकिन जब उनका नम्बर आता है तो वह मायूस होकर लौटने को विवश हैं।यह स्थिति प्रतिदिन की दिखाई पड़ती है ऐसा किसानों का आरोप है।कुछ दिनों पूर्व भी इसी गोदाम पर संचालित खाद वितरण केंद्र पर किसानों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था,जिसके बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत किया था।लेकिन गुरुवार के दिन फिर वह हुआ जो इससे पहले कभी न इस वितरण केंद्र पर घटा।खाद की अफरातफरी व कमी के चलते सैकड़ों अन्नदाताओं का गुस्सा उमड़ पड़ा।जिन्होंने बड़ी संख्या में जनपद मार्ग को जाम कर दिया व नारेबाजी शुरू की।मौके पर स्थित नियंत्रण करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम उमाकांत दीपक की सूझबूझ भरी रणनीति काम आई जिन्होंने नाराज़ अन्नदाताओं का कोपभाजन होना सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्हें करीब 15 मिनट की वार्ता के बाद जाम खुलवाने में सफलता प्राप्त की।उसके बाद डीएपी खाद न मिलने से किसान हुए आक्रोशित अन्नदाताओं के सामने तहसील के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे जिन्होंने लोगों को लाइन में लगाया सूचना मिलते ही पहुंचे तहसीलदार अमित यादव नया तहसीलदार मुकेश चौधरी लेखपाल मयंक वर्मा एवं अभिषेक यादव ने खाद वितरण कर रहे संबंधित कर्मचारियों से बात की। और सबसे पहले महिलाओं को पर्ची दिलवाने का काम किया।उसके बाद मौके पर एसडीएम राकेश कुमार सिंह पहुंचे उन्होंने वितरण काउंटर पर भीड़ इक_ा किए हुए लोगों को फटकार लगाई और उसके बाद में वितरण काउंटर के कर्मचारियों को भी समझाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment