(हरदोई)एमडीएम सामग्री में मिलाया गया जहरीला पदार्थ ,अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बिलग्राम/हरदोई 31 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र के गांव दुर्गागंज के मजरा सरौना में बने प्राथमिक पाठशाला की रसोई में खाना बना रही रसोईया को सब्जी मसाला और आटा में चूहे मारने वाली दवाई की महक लगी। जिस बात की जानकारी रसोईया ने हेड मास्टर को दी, जब जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने हंगामा काट दिया और सभी अध्यापकों को हटाकर दूसरे अध्यापक लाने की मांग करने लगे। रसोईयां सुनीता और जादुरानी ने बताया कि हम लोग सोमवार को सुबह स्कूल आए, रसोई खोल के सब्जी छील कर काटी, उसके बाद नमक का पैकट डिब्बे से निकला तो देखा उससे चूहे मारने वाली दवाई की महक आ रही थी ,जब मसाले देखे उसमे भी महक महसूस हुई,हम लोगों ने सब जानकारी हेड मास्टर तेज सिंह विमल को दी। हेड मास्टर तेज सिंह विमल ने बताया कि सामग्री में महक आ रही थी हमारे द्वारा अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी, विद्यालय में दो दिन का अवकाश था उसी दौरान किसी के द्वारा ये मिलावट की गई है। एसडीएम संजीव ओझा ने बताया कि बहुत बड़ी घटना हो सकती थी जो की रसोइयों की सूझ बूझ से टली है, हेड मास्टर को एफआईआर करवाने के निर्देश दिए गए है, वहीं कोतवाल डीडी सिद्धार्थ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा सेंपल ले लिये गये हैं अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गयी है , जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...