(हरदोई)कांग्रेसियों ने सरदार पटेल ,आचार्य नरेंद्र देव की जयंती और इंदिरा गांधी की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 31 अक्टूबर (आरएनएस)।सरदार पटेल और इंदिरा गाँधी जी ने पूरी दुनिया को अपनी कूटनीति का लोहा मनवाया।सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली एवं दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी जी के शहादत दिवस व सरदार पटेल जी एवं आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इसके पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गाँधी जी ने पूरी दुनिया को अपनी कूटनीति का लोहा मनवाया।सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली एवं दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।ऐसे महान विभूतियों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।जिला उपाध्यक्ष हरि ओम त्रिपाठी ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली,अद्भुत साहस की मिसाल लौह-महिला, पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी जी की शहादत दिवस पर हम सब उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।जिला महासचिव राजेश पाण्डेय ने कहा कि भारत को जोडऩे, पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने की प्रेरणा सरदार पटेल से ही मिलती है।562 रियासतों का भारत में विलय करने और एकता के सूत्र में बांधने के कारण देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से जानता है। वे सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा, अहीरोरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, शाहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष निकेश सिंह यादव, जिला सचिव इस्लाम गाजी, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, शहर महासचिव शिव कुमार राठौर, अनूप दीक्षित, प्रकाश कुमार, सदन वर्मा, राहुल वर्मा, संदीप, आदि साथी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...