(हरदोई)कांग्रेस ने जिलाधिकारी को विभागीय भ्रष्टाचार एवं भू माफियाओं के प्रति उदासीन बताया

  • 01-Oct-24 12:00 AM

हरदोई 1 अक्टूबर (आरएनएस)।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई की मासिक बैठक हरदोई कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की।बैठक में विभागीय भ्रष्टाचार एवं भू माफियाओं के प्रति हरदोई जिलाधिकारी की उदासीनता को निराशाजनक एवं निंदनीय बताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि जनपद के विभागों में जमकर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमिततायें की जा रही हैं।भू माफियाओं द्वारा जिलाधिकारी की ट्रस्टीशिप वाली जमीनें बेची जा रहीं मगर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।आईजीआरस निस्तारण में झूठी आख्या लगाई जा रही हैं।अभिलेखागार से पत्रावलियां और खतौनियों को गायब कर दिया जा रहा है और आम नागरिक नकल के लिए महीनों तक भटकने को मजबूर हैं।शारदा नहर विभाग खण्ड हरदोई में 245 लाख के कार्यों में वित्तीय अनियमितता की गई।जिलाधिकारी के स्वयं की एक मात्र वैधानिक सदस्यता वाले श्यामले बिहारी ट्रस्ट की नघेटा रोड स्थित जमीन भू माफियाओं ने जिलाधिकारी की नाक के नीचे अदालती आदेशों के बावजूद बेंच डाली।जिलाधिकारी ने हरदोई नगर पालिका परिषद के कार्यालय के औचक निरीक्षण में पत्रावलियां जब्त की थी उनकी जांच में वित्तीय अनियमितता और नियुक्तियों में घोटाले की पुष्टि भी स्वयं जिलाधिकारी हरदोई ने समाचार माध्यमों में बयान देकर की थी।उस जांच क्या हुआ यह हरदोई की जनता जानना चाहती है।ऐसे ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले कमला नेहरू ट्रस्ट एवं शहर की नजूल की जमीनों को भू माफियाओं ने बेच डाला।जिलाधिकारी हरदोई द्वारा तमाम विभागों में औचक निरीक्षण किये गए मगर कार्यवाही क्या हुई यह किसी को नहीं मालूम।इस संदर्भ में हरदोई कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता भी की गईं और शिकायती पत्र भी भेजे गये।मगर जिलाधिकारी हरदोई द्वारा कोई कार्यवाही नहीं गयी।शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को तो हटाया गया मगर रसूखदारों को छोड़ दिया गया।जिन लोगों से नगर मजिस्ट्रेट ने लिखित लिया था उनकी समयावधि पूरी होने के बावजूद उन रसूखदारों के अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई।तहसील समाधान दिवस में भी जनता की शिकायत निस्तारण नहीं होती।इस अवसर नेतम भारतीय, अरविंद शुक्ला,सुरेंद्र पाल सिंह यादव, भुवनेश प्रताप सिंह,राजेश पाण्डेय, इस्लाम गाजी, नसीम वारसी, शैलेन्द्र वर्मा,अकील खान,शकील खान, कमलेश मिश्रा,अजय शुक्ला, कमल सिंह, डॉ सीपी सिंह, श्रीप्रकाश मिश्रा, महताब अहमद, शिवकुमार राठौर, सर्वेश कुशवाहा, मोरध्वज गौतम ,शहर कांग्रेस महासचिव ओमप्रताप सिंह, रावेंद्र सिंह, मुनेश्व यादव, राहुल वर्मा, अनूप दीक्षित, आदि साथी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment