(हरदोई)क्रीड़ा प्रतियोगिता में खसौरा के बच्चों ने बाजी मारी

  • 02-Dec-23 12:00 AM

हरपालपुर/हरदोई ,02 दिसंबर (आरएनएस)। प्राथमिक विद्यालय खसौरा प्रथम में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता मेंकबड्डी, खो खो, दौड़ में बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्राथमिक बालिका वर्ग खो खो में प्राथमिक विद्यालय महसूलापुर प्रथम व प्राथमिक विद्यालय खसौरा की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो की टीम में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय महसूलापुर के बालकों ने प्रथम स्थान व प्राथमिक विद्यालय खसौरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग बालिका खो-खो में कंपोजिट विद्यालय मिरगावां ने प्रथम स्थान व उच्च प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मसूलापुर ने प्रथम स्थान व प्राथमिक विद्यालय खसौरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ प्राथमिक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मिरगावां के अजय सिंह ने प्रथम स्थान व प्राथमिक विद्यालय खसौरा के सोनू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय मिरगावां के रवि कश्यप ने प्रथम स्थान तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पिथनापुर के जितेंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता आयोजन में नोडल संकुल प्रभारी प्रेमचंद शर्मा,लियाकतदीन, राकेश कुमार यादव, आशीष, प्रदीप कुमार शर्मा, राधेश्याम, नीरज कुमार वर्मा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, सौरभ अग्रवाल, अवधकुमार, स्वदेश, सर्वज्ञ यादव, आलोक सक्सेना आदि शिक्षक मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment