(हरदोई)घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी जांच में जुटी पुलिस

  • 10-Nov-24 12:00 AM

फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का लिया जायजा कोतवाली क्षेत्र के दिवाली गांव का मामलाहरदोई 10 नवंबर (आरएनएस)। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिवाली में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना में गृहस्वामी को लाखों की चपत लगी है। जिसमें सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी चोर उड़ा ले गए। मामले की जानकारी पीडि़त परिवार को रविवार सुबह हो पाई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे व पीडि़त परिवार को हिम्मत बंधाई। उसके बाद घटना की जानकारी बिलग्राम पुलिस को दी गई। मौके पर जानकारी प्राप्त कर पुलिस फोर्स के साथ उमाकांत दीपक पहुंचे जिन्होंने बारीकी से घटना स्थल का मुआयना किया। मामला बेहद गंभीर देख पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम बुलाकर कुछ साक्ष्य संग्रहित करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीडि़त गृहस्वामी फरमीदा पत्नी मुजीब गांव में अपने घर में दो बच्चों के साथ रहतीं हैं जबकि उनका शौहर गैर प्रांत में रहकर मेहनत मजदूरी कर पैसा भेजकर परिवार का जीवन यापन करता है। पीडि़ता ने बताया है कि चोरी में कोठिला में रखा 5 लाख 20 हज़ार रुपए नकदी समेत 13 ग्राम सोने का हार,10 ग्राम सोने की झूमर,2 सोने की अंगूठी, सोने का टीका,चांदी के जेवरातों में एक जोड़ी तोडॉ,एक जोड़ी पायल व हाथ फूल चोरी हो गए। चोरी की घटना से बदहवास पीडि़ता लिखित शिकायत पीडि़ता फहमीदा पत्नी मुजीब खां ने पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर दी है। पूरे मामले पर कोतवाली बिलग्राम के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया है कि शिकायत के बाद पुलिस तफ्तीश जारी है जल्द खुलासा किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment