(हरदोई)जलवा,तेरा जलवा-जलवा गाने पर हुई फायरिंग, वीडियो वायरल
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 16 अक्टूबर (आरएनएस)। जलवा,तेरा जलवा, जलवाÓ गाने पर भीड़ के बीच फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, कुछ बिगड़ैल लड़को की इस तरह की हरकत का वीडियो मुख्यमंत्री और यूपी पुलिस के ट्विटर पर भी ट्वीट किया गया है।इस बारे में एसएचओ टडिय़ावां अशोक कुमार सिंह का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।दरअसल मामला टडिय़ावां थाने के गुलहरिया गांव का है। जहां रविवार को गलियारे में नाच हो रहा था।नाच रहीं बार बालाओं के आसपास काफी भीड़ लगी हुई थी। वहीं पर कुछ लोग आगे पड़ी कुर्सियों पर बैठे हुए थे। जलवा,तेरा जलवा-जलवा गाना बज रहा था।किसी के हाथ में नोटों की गड्डियां थी,तो कुछ खुला असलहे लहरा रहे थे। उसी दौरान पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए युवक उठता है और भीड़ में ही फायर झोंक देता है।उसके कुछ देर बाद एक दूसरा युवक भी उसी तरह से फायरिंग कर भीड़ को सन्न कर देता है। इस दौरान वहां कोई वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। उसी वीडियो को मुख्यमंत्री और यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया है।उसके बाद ही हड़कंप मच गया। इस बारे में एसएचओ टडिय़ावां श्री सिंह का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। इस तरह की हरकत करने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। जो भी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...