(हरदोई)जिला पंचायत परिसर में किया गया श्रमदान

  • 01-Oct-23 12:00 AM

हरदोई 1 अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व आज देशभर मे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया जा रहा है। इसी क्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिला पंचायत हरदोई मे अध्यक्ष प्रेमावती द्वारा सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने जिला पंचायत परिसर मे जिला पंचायत सदस्यगण, जिला पंचायत के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ सामूहिक श्रमदान कर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलिÓ अर्पित की। जिला पंचायत परिसर में श्रमदान के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम एक स्वस्थ, सुंदर व रोग मुक्त समाज की दिशा मे कदम बढ़ा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट मार्गदर्शन मे देशवासियों ने स्वच्छता को शिष्टाचार से आत्मीकरण किया है। आज सम्पूर्ण भारत मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पंचायत परिसर हरदोई मे सामूहिक श्रमदान के माध्यम से स्वच्छ भारत समृद्ध भारत का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा पीके वर्मा व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरदोई स्वाती जैन सहित जिला पंचायत सदस्यगण तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment