(हरदोई)जीजीआईसी में भाषण,निबंध,पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 30 नवंबर (आरएनएस)।यातायात सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं का भाषण ,निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें उनके माध्यम से यातायात के बारे में जागरूक किया गया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुरेश चंद्र गौतम, आरती देवी, प्रत्यूषा सिंह, दीप शिखा मिश्रा,नीलम कनौजिया,स्मिता,इंद्रसेन सिंह, प्रीति पांडे द्वारा निभाई गई। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता द्विवेदी जीजीआईसी, द्वितीय स्थान रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान अंशुमान राजकीय इंटर कॉलेज को दिया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृतिका गुप्ता,कृतिका गुप्ता तथा द्वितीय स्थान सृष्टि सिंह जीजीआईसी तथा तृतीय स्थान आदित्य कुमार शुक्ला जीआईसी को दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका कश्यप वैदिक विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान हया कश्यप जीजीआईसी तथा तथा तृतीय स्थान शौर्य प्रताप सिंह जीआईसी को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिताओं के आयोजन में नोडल प्रभारी श्रीमती सुमन द्विवेदी प्रधानाचार्य जीजीआईसी तथा शहर नोडल प्रभारी रमेश चंद्र वर्मा जीआईसी द्वारा आयोजन उपरांत सड़क सुरक्षा और यातायात के बारे में बात कर जागरूक किया गया एवं विजित रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...