(हरदोई)डीएम ने बावन विकास खंड के विभिन्न स्थानों का किया औचक निरीक्षण

  • 03-Oct-23 12:00 AM

हरदोई 3 अक्टूबर (आरएनएस )। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बावन विकास खण्ड में स्थित विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी ने बावन स्थित गौशाला का निरीक्षण कर स्टाफ से गोशाला की व्यवस्थाओं को लेकर संवाद करते हुए कहा कि गोशाला में संरक्षित पशुओं की अच्छे से देखभाल के साथ भूसा एवं हरे चारे आदि समय की व्यवस्था करें तथा गोशाला की साफ-सफाई चाक-चौबंद रखे।गोशाला में 270 से अधिक पशुओं की संख्या पर जिलाधिकारी ने बीडीओ तथा प्रधान प्रति को निर्देश दिये गोशाला में एक अतिरिक्त टीन शेड की व्यवस्था कराने के साथ साड़ों के लिए अलग गौशाला का निर्माण करायें और गाय एवं साड़ो का अलग-अलग रखा जाये और गोशाला में जाली की व्यवस्था देखकर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। गोशाला के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गोवर्धन संयंत्र का निरीक्षण किया तथा संयंत्र की कार्य करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था को संयंत्र का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संयंत्र से गोबर गैस का उत्पादन होने पर ग्रामवासियों को काफी लाभ होगा। गोशाला निरीखण के दौरान जिलाधिकारी ने एक गाय को माला पहना कर एवं गुड़-चना खिलाकर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राम प्रकाश, पशु चिकित्सा अधिकारी डीपी सिंह, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व प्रधान प्रतिनिधि हमीद अहमद पप्पू आदि उपस्थित रहे।गोवर्धन संयंत्र के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पशु चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पशुओं की दी जा रही चिकित्सा आदि के दस्तावेज देखे तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी पशुओं के टीकाकरण का कार्य जल्द पूर्ण कराये और निजी पशुओं को छोडऩे वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायें।जिलाधिकारी ने प्रधान प्रति से कहा कि पशु चिकित्साल में खराब खडज़ें की जगह इंटर लाकिंग करायें। पशु चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एडीओ समाज कल्याण को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ढिलाई बरतने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम के पात्र लोगों से आवेदन लेने के निर्देश दिए। एनआरएलएम कक्ष निरीक्षण कर उन्होंने कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत से व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की जानकारी ली तथा अवशेष आवेदनों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवशेष पंचायत भवनों के निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राम प्रकाश, पशु चिकित्सा अधिकारी डीपी सिंह, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व प्रधान प्रतिनिधि हमीद अहमद पप्पू आदि उपस्थित रहे। ब्लाक बावन की ग्राम पंचायत सकरा में संचालित राजकीय धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया और तौल कांटा एवं नमी नापक यंत्र खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहकारी निबंधक सहकारिता अखिलेश सिंह को निर्देश दिये तत्काल कांटा तथा नमी मानक यंत्र बदलवायें और जहां कही भी इस तरह की स्थिति हो उसे ठीक करायें।उन्होने केन्द्र पर रखी खाद आदि के बारे में जानकारी ली तथा केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये केन्द्र पर धान लाने वाले किसानों की सुविधा के लिए छाया, पेयजल आदि की उचित व्यवस्था कराये और शासन के निर्देशानुसार 60 कुन्तल से कम पैदावार वाले किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी ने गांव के किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि अपना धान सुखाकर मानक के अनुसार धान क्रय केन्द्र पर लाये और सरकार द्वारा निर्धारित दर रू0-2203 का भुगतान प्राप्त कर लाभ उठायें। इस अवसर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment