(हरदोई)दबंगों ने किया युवक पर फायर बाल बाल बचा युवक
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
शाहाबाद/हरदोई 30 नवंबर (आरएनएस)।क्षेत्र के एक गांव में सोते समय दबंगों ने युवक पर फायर कर दिया।युवक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। क्षेत्र के सुहागपुर निवासी रावेंद्र पुत्र मूलचंद्र ने बताया बीती रात वह घर पर छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहा था।पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दबंग अनिल पुत्र वासुदेव व अजय पुत्र लालाराम व लालाराम पुत्र टोडे ने आकर जगाया और गाली गलौज किया उसके मना करने पर अनिल ने अवैध तमंचे से उस पर फायर कर दिया, जिसमे वह बाल बाल बच गया।गोली मच्छरदानी फाड़ती हुई निकल गई।फायर की आवाज सुनकर उसके घरवाले और गांव के लोग इक_ा हो गए तब दबंग जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए।दबंग होने के कारण किसी ने विरोध नहीं किया।कोतवाली पुलिस ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...