(हरदोई)पाठशाला प्रीमियर लीग (पी0पी0एल0) का रविवार को होगा शुभारंभ
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कछौना/हरदोई ,02 दिसंबर (आरएनएस)। पाठशाला द ग्लोबल स्कूल एक ऐसा संस्थान जो अंग्रेजी माध्यम का एक उत्कृष्ट विद्यालय है। जो अद्भुत शिक्षण व्यवस्था के लिए जाना जाता है। यह विद्यालय हमेशा से ही उच्च कोटि की शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यसहगामी क्रियाओं को भी विशेष महत्त्व देता है। चाहे वह- वॉव टैलेंट हंट हो या बाल ओलंपिक हो, ऐसी प्रतियोगिताएँ निरन्तर होती रहती हैं। खेल भी शिक्षा का एक अभिन्न अंग है इसी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष पाठशाला प्रीमियर लीग (क्कक्करु) क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जोकि रविवार या जब कोई सार्वजनिक अवकाश हो उसी दिन खेला जाएगा। कोई जिसकी आयु सीमा अधिकतम 12 वर्ष अथवा अधिकतम 14 वर्ष है, ये दो प्रकार की टीमें भाग ले सकती हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क पूर्णत: नि:शुल्क है, जिसमें फाइनल विजेता टीम को 11000/- रुपये का पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 5000 रुपये का पुरष्कार दिया जाएगा। सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सभी मैच टेनिस बाल से खेले जाएँगे तथा प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा। ऑनलाइन के माध्यम से भी नामांकन कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...