(हरदोई)पीडि़त ने लगाया पुलिस पर आरोप
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 24 अक्टूबर (आरएनएस)। हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोधनपुरवा गांव निवासी 66 वर्षीय विमल कुमार पुत्र वटेश्वर दयाल को उसके ही गांव के दबंग अंकुर तिवारी, अंकित तिवारी पुत्र मनोज तिवारी व विनोद तिवारी पुत्र कमलेश्वर नाथ व आकाश तिवारी पुत्र विनोद तिवारी आदि लोगों ने मिलकर बीते रविवार की सुबह लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारा-पीटा, शोर सुनकर दौड़कर मौके पर आए प्रदीप व अनिल तिवारी आदि आस-पास के लोगों ने पीडि़त विमल को बचाया।आपको बता दें कि पीडि़त विमल कुमार एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं, जिसके साथ उसके गांव के लोगों द्वारा उसके साथ लात घूंसों व लाठी डंडों से मार-पीट की गई। लेकिन स्थानीय पुलिस एक तरफ पीडि़त की शिकायत दर्ज करने के बजाय उसको हवालात में बंद कर देती है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस दबंगों को बुलाती है और पीडि़त के खिलाफ शिकायत लिखवाती है, ताकि दबंग अंकुर तिवारी व उसके परिवारीजनों का बचाव कर सके.. बाद में पुलिस ने गंभीर रूप से चोटिल पीडि़त विमल का कर दिया चालान।पीडि़त विमल की मानें तो उसके गंभीर चोटें आईं, जिसका डॉक्टरी परीक्षण कराया जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। स्थानीय पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है, जो दबंगों के खिलाफ़ कार्यवाही की बजाय, बचाव करती है।अब देखना ये होगा कि क्या स्थानीय पुलिस की इस कार्यशैली को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाएगी या फिर पीडि़त यूं ही हरपालपुर पुलिस की मिलीभगत से दबंगों के अत्याचार का शिकार होता रहेगा?
Related Articles
Comments
- No Comments...