(हरदोई)बाईक न देने पर युवक पेड़ पर चढ़ा पुलिस ने उतारा तो पिता से भिड़ा भेजा गया जेल

  • 24-Oct-24 12:00 AM

बिलग्राम 24 अक्टूबर (आरएनएस) लालाराम पुत्र भन्नू निवासी ग्राम इटौली थाना बिलग्राम जनपद हरदोई की सूचना पर डायल 112 पहुंची तो देखा कि पीडि़त का लडका नाराज होकर पीपल के पेड पर चढ गया है।पीआरवी 6289 मौके पर पहुंची तथा पीपल के पेड पर चढे आकाश पुत्र लालाराम उम्र 18 वर्ष को समझा बुझाकर नीचे उतारा फिर कोतवाली बिलग्राम को सूचना दी।उसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम उमाकांत दीपक हमराह हल्का उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह मय कर्मचारी के साथ पहुंचकर जांच की तो पता हुआ कि आकाश के पैर मे अंगूठा मे चोट लगी है जिसका पट्टी कराने के लिए व घर से मोटर साईकिल बाजार लेकर जाने लगा।तो उसकी मां ने मना कर दिया था।इसी बात से युवक नाराज होकर अपनी मां से लडाई झगडा करने लगा तो उसके पिता लालाराम मौके पर आकार आकाश को डाट दिया।जिससे नाराज होकर युवक घर के पास पीपलके पेड पर चढ गया था। जिसका मौके पर समझा बुझाकर उतारा गया मौके पर समझाने बुझाने के बावजूद भी पिता पुत्र दोनो आपस मे मारने मरने पर उतारु हो गये थे,अन्य कोईचारा न देखकर व कोई संज्ञेय अपराध कारित न हो जाए मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतुउ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मय हमराह का0 रिजवान द्वारा अन्तर्गत धारा 170/135/126 क्चहृस्स् 2023 मे नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लेकर धारा 170/135/126 क्चहृस्स् 2023 मे आवश्यक विधिक कार्यवाई कर जनपद न्यायालय भेजा गया।उक्त जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम ने दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment