(हरदोई)बिलग्राम, मनामोहक झांकियों के साथ निकाली गई राम बारात

  • 02-Dec-23 12:00 AM

बिलग्राम हरदोई ,02 दिसंबर (आरएनएस)। कस्बे मे रामलीला मे राम बारात का इन्तजार हर किसी को था। शुक्रवार की रात झांकियों और कई कार्यक्रमों से सजी राम बारात बड़ी धूमधाम से निकाली गई। रथ पर सवार श्री राम दूल्हा बने और सड़क पर आस्था का सैलाब दिखा।आयोजित राम बारात में हिंदू मुस्लिम एकता का संगम दिखा। बैंड बजाते, मुस्लिम समुदाय के लोग धार्मिक गीतो से सौहार्द का माहौल बनाते रहे। प्रदेश भर से आए नामचीन कलाकारो ने झांकिया पेश की। राम बारात मे इस बार रथों के साथ 18 बड़ी झांकियां, तीन बैन्ड के साथ रात सात बजे मंशानाथ कालेज से बारात उठी। जैसे ही सड़क पर बारात पहुची वैसे ही आसामान सतरंगी आतिशबाजी से नहा गया। बारात मे सामिल होने के लिए बिलग्राम के अलावा गांवो से भी हजारों की संख्या मे राम भक्त शामिल होने आए थे बारात,साण्डी रोड,चौराहा,सदरबाजार, पीपल चौराहा, बजरियां,इमामबाड़ा होते हुए रात को करीब एक बजे सुभाष पार्क पहुची। वही पर श्रीराम जी की आरती नीरज विद्यार्थी, कमेटी के महामंत्री रामसेवक यादव, अध्यक्ष प्रदीप यादव ,प्रबन्धक नीरज सिंह,संयोजक धर्मेन्द्र यादव,चेयरमैन अनिल राठौर,पूर्व चेयरमैन मालती रमन, राजा रमन गुप्ता,अतुल अग्रवाल, हरिश्चंद्र राठौर ने तिलक किया। उपाध्यक्ष विजय गुप्ता,अरुण गुप्ता,प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव,शिवम यादव,अमित विस्वास,मंचन प्रमुख परमाईलाल यादव,हरिनाम कुशवाहा,मेला प्रभारी बीपी सिंह,अभिषेक यादव,शानू खान,आईटी प्रमुख अंशुल,शैलेन्द्र सिंह,राजीव, मीडिया प्रभारी सैफ जाफरी,रिजवान अंसारी,फारुख कुरैशी,अनिल कटियार,शिवम कटियार,सहित तमाम लोग व्यवस्था देखते रहे। सुरक्षा के लिए ,सीओ सतेन्द्र सिंह,कोतवाल नरायन कुशवाहा,भी पुलिस व पीएसी बल के साथ चहलकदमी करते नजऱ आये




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment