(हरदोई)मनुष्य को अहंकार से दूर रहना चाहिए-आदि तिवारी
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
शाहाबाद/हरदोई 30 नवंबर (आरएनएस)।क्षेत्र के लोनी गांव में पिछले 18 वर्ष पूर्व शुरू हुए रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री के पुत्र युवा भाजपा नेता आदि तिवारी ने गणेश पूजन कर किया।इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के सुपुत्र आदि उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भगवान राम के आदर्श को जनता तक पंहुचाने का सबसे उचित माध्यम रामलीला का मंचन होता है। इसलिए लोगों को ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। उन्होने कहा कि मनुष्य को भी अपने अंदर अंहकार नहीं पालना चाहिए। अंहकांर ही मनुष्य को एक दिन खत्म कर देता है। लंकापति रावण अंहकार के कारण ही भगवान राम के हाथों मारा गया। इसलिए समाज में लोगों को अंहकार से दूर रहना चाहिए। हमेशा भगवान राम के सिंध्दातों को अपनाना चाहिए।भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता ने कहा कि मेले एकजुटता, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक हैं।मेला और पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं। हमारा कर्तव्य है इन परंपराओं को सद्भाव और भाईचारे के साथ निभाते रहें। इस अवसर पर संजय मिश्रा बब्लू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्रिवेदी भूरे, मंत्री कार्यालय प्रभारी सुभाष रस्तोगी, सभासद रमाकांत मौर्य, मित्र परिवार के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव, संजय अग्निहोत्री, अनिल पांडेय पिंटू, आजाद सिंह,आयोजक मण्डल के रजनीश चन्द्र बाजपेयी, श्याम किशोर पाण्डेय, विमल पाण्डेय, ग्राम प्रधान रामप्रताप पाल एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...