(हरदोई)मल्लावां क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला फिर शुरू
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
मल्लावां/हरदोई 30 नवंबर (आरएनएस)।क्षेत्र में चोरियों की शुरुआत फिर हो चुकी है। बीती बुधवार की रात को क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात चोरों ने नगदी समेत पीतल के बर्तन चोरों ने पार कर दिए हैं।कोतवाली क्षेत्र के सनासी गांव निवासी कमलेश पाल पुत्र गोकरन ने पुलिस को दिए हुए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती बुधवार की रात प्रार्थी की पत्नी रिश्तेदारी गई हुई थी प्रार्थी घर के बाहर सो रहा था । घर के बाहर मकान दीवाल में ईंटें गरी हुई लगीं थी। जिसको अज्ञात चोरों ने हटाकर घर के अंदर रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये , एक सोने की अंगूठी , दो बटुआ , दो गगरा व तीन पीतल की परात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए हैं । चोरी को लेकर क्षेत्र में दहशत बनी हुई है वहीं बीते कुछ महीने पूर्व सनासी गांव में नरसिंह पुत्र गजराज के घर में भी चोरी हुई थी जिसका पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।पूर्व में भी चोरी से पीडि़त कई लोगो ने बताया कि पूर्व में हुई चोरियों का अभी तक कोई खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है और फिर चोरियां शुरू हो गई है । चोरियों की शुरुआत को लेकर इलाकाई पुलिस को भी शक की नजर से देखने लगे हैं । इस संबंध में कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है जांच कराई जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...