(हरदोई)महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं : रजनी तिवारी
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बदलाव की वाहक बन रही हैं:- प्रेमावतीहरदोई 16 अक्टूबर (आरएनएस )।मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत आज कंपनी बाग शहीद उद्यान में नारी शक्ति को समर्पित स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उच्च शिक्षा एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा ने फीता काटकर किया। मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी 19 विकास खंडों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंत्री ने कहा कि महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिला स्वयं समूहों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बदलाव की वाहक बन रही हैं। मंत्री व जिला पंचायत सदस्य द्वारा विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं में स्वावलंबन बढ़ा है। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने शहीद उद्यान का निरीक्षण किया तथा अधिशासी अधिकारी को सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल क्रीड़ा गृह को व्यवस्थित करने को कहा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, पीडी गजेंद्र तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...