(हरदोई)माता जी की पुण्यतिथि पर 11 सदस्यों द्वारा ज़रूरतमंदों की आवश्यकता हेतु किया रक्तदान
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 15 अक्टूबर (आरएनएस)।समाजसेविका एवं रेडक्रॉस सोयाइटी की मातृत्व एवम बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पारिषा तिवारी ने अपने भाई अक्षय तिवारी के साथ मिलकर अपनी दिवंगत माता स्व0 स्वाति तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर जनपद के मेडिकल कॉलेज जाकर परिवार व ईष्ट मित्रों सहित 11 सदस्यों द्वारा ज़रूरतमंदों की आवश्यकता हेतु रक्तदान किया।रक्तदान के उपरान्त उन्होने बताया कि इस समय शहर में डेंगू का प्रकोप अधिक है। जिससे ब्लड की अत्यधिक आवश्यकता पड़ रही है। जरूरत मंदों को ब्लड मिल सके इसलिए यह कदम उठाया। रक्तदान उपरान्त अपनी माँ की स्मृति में अस्पताल के लिए 111 पौधे दान किए ताकि ये पौधे अस्पताल परिसर में लगाये जायें जिससे मरीजों को शुद्ध हवा मिल सके। अस्तपाल में रोगियों को जलपान भोजन और फल वितरण भी किया गया। इस मौके पर कुबेर लाल संस्थान की अध्यक्ष निरमा देवी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता, साधना शुक्ला, अनूप कुमार तिवारी, देश दीपक तिवारी प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, भरत पांडे, अतुल चतुर्वेदी एडवोकेट, निहित मिश्रा एडवोकेट, ओमेंद्र शुक्ला, रविशंकर शुक्ला, भानुप्रताप सिंह, अतुल द्विवेदी, लक्ष्मीकान्त मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...