(हरदोई)राकेश विक्रम सिंह मेमोरियल स्पोट्र्स टूर्नामेंट में क्रिकेट लीग का शुभारंभ

  • 30-Nov-23 12:00 AM

हरदोई 30 नवंबर (आरएनएस)।राकेश विक्रम सिंह मेमोरियल स्पोट्र्स टूर्नामेंट बॉयज क्रिकेट के लीग मैच आरआर इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर खेले गए।आर आर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पी सिंह ने स्वर्गीय राकेश विक्रम के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर तथा मैच का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में सेंट जीविअर्स ने श्री गुरु राम राय को 113 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में गुरु राय की टीम 83 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट का दूसरा मैच बाल विद्या भवन स्कूल और श्रीश चंद्र पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें बाल विद्या भवन स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीश चंद्र की टीम 66 रन ही बना सकी।मैच में अंपायर की भूमिका में रोहित और राघवेंद्र सिंह ने निभाई। तीसरा मैच आर आर इंटर कॉलेज और लाल बहादुर शास्त्री के बीच खेला गया, जिसमे आर आर इंटर कॉलेज ने 96 का लक्ष्य दिया ।जबाब में लाल बहादुर शास्त्री की टीम 57 रन बना सकी। कल टूर्नामेंट में नॉक आउट मैच आर आर इंटर कालेज के ग्राउंड पर खेले जायेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment