(हरदोई)लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती संडीला सुभासपा ने धूम धाम से मनाया
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 31 अक्टूबर (आरएनएस)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी हरदोई द्वारा ग्राम समदखेड़ब ब्लॉक संडीला विधानसभा 161 संडीला हरदोई में स्थित राम लखन अर्कवंशी जी के आवास पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148 वी जयंती सरदार जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया, जिस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील अर्कवंशी जी की गौरवमयी उपस्थिति में हुआ आने वाली 05 नवंबर 2023 को होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी की उपस्थिति में जनचौपाल पर चर्चा परिचर्चा की गई। जिसमे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बारी बारी सलाह दी। उचित स्थान का चुनाव करने का प्रयत्न किया गया।जिस दौरान इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्म सिंह अर्कवंशी ने की।मुख्य रूप से राममूर्ति अर्कवंशी प्रदेश सचिव मुख्य कमेटी, मनोज अर्कवंशी प्रदेश महासचिव मुख्य कमेटी,राजीव अर्कवंशी प्रदेश संगठन मंत्री युवा मोर्चा,संजय अर्कवंशी प्रदेश महासचिव व सह प्रभारी हरदोई, जिला अध्यक्ष हरदोई धर्म सिंह अर्कवंशी,डॉक्टर आशु वर्मा मंडल महासचिव लखनऊ, डॉक्टर सौरभ अर्कवंशी , नीरज अर्कवंशी विधानसभा अध्यक्ष संडीला और आकाश अर्कवंशी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...