(हरदोई)वृद्धाश्रम अल्लीपुर में हुआ वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 1 अक्टूबर (आरएनएस)।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में वृद्धाश्रम अल्लीपुर का निरीक्षण किया गया तथा वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर माता-पिता का भरण-पोषण एवं वरिष्ठ नागरिको के अधिकार अधिनियम 2007 विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।अपर जिला जज द्वारा वृद्धाश्रम अल्लीपुर में रह रहे वरिष्ठ नागरिको से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और कहा कि अपने जीवन मे उत्साह बनाये रखिये और खुश रहिये और सारी चिंताए छोड़ दीजिए साथ रह रहे लोगो से मेलजोल बढ़ाइए। अपर जिला जज द्वारा प्रतिदिन प्रात: योग कराने हेतु प्रबन्धक वृद्धाश्रम अल्लीपुर को निर्देशित किया गया साथ ही रूड्डद्बठ्ठह्लद्गठ्ठद्गठ्ठष्द्ग ड्डठ्ठस्र 2द्गद्घड्डह्म्द्ग शद्घ क्कड्डह्म्द्गठ्ठह्लह्य ड्डठ्ठस्र स्द्गठ्ठद्बशह्म् ष्टद्बह्लद्ब5द्गठ्ठ ्रष्ह्ल 2007 के सम्बन्ध में विधिक रूप से जागरूक किया गया तथा वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को कपड़े वितरित किये। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल, वृद्धाश्रम अल्लीपुर से विपिन त्रिवेदी व स्टाफ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...