(हरदोई)शादी से इन्कार करने वाले पिता पुत्र दे रहे युवती के घर वालों को धमकी

  • 03-Oct-23 12:00 AM

-शादी से इनकार करने पर युवती ने खाया था जहरशाहाबाद,हरदोई 3 अक्टूबर (आरएनएस )।कस्बे के मोहल्ले में युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती द्वारा जहर खा लेने का मामला तूल पकड़ गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद युवती के पिता ने आत्महत्या के प्रयास के लिए प्रेरित करने का आरोपी बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती और मोहल्ला बमियारी निवासी गौरव उर्फ राजा पुत्र शक्ति राम का पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। दोनों के परिवार वाले भी इस विवाह के लिए तैयार थे लेकिन युवती के बीमार हो जाने की वजह से गौरव उर्फ राजा तथा उसके पिता शक्ति राम ने एक अक्टूबर को यह कहकर शादी करने से मना कर दिया कि उसकी मेरे बेटे से शादी करने की हैसियत नहीं है। युवती को सदमा लगा गया। 2 अक्टूबर को दोपहर एक बजे युवती ने जहर खा लिया। आनन फानन में युवती को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती द्वारा जहर खाने की बात सुनकर प्रेमी का पिता शक्ति राम गांव के कई लोगों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और युवती के पिता से बेटी का हाल जाना। युवती के डिस्चार्ज होकर घर आ जाने के बाद दबंग पिता पुत्र ने पीडि़त पिता को फिर परेशान करना शुरू कर दिया है। पीडि़त पिता संदीप ने बताया पिता पुत्र द्वारा लगातार जान माल की धमकियां दी जा रही हैं, यह कहकर शादी करने से मना किया जा रहा है कि उसकी और उसके परिवार की मेरे बेटे से शादी करने की कोई हैसियत नहीं है। वह शादी के बारे में न सोचे ।अगर कोई कार्रवाई करेगा तो उसके बेटे की हत्या कर दी जायेगी। पीडि़त संदीप ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment