(हरदोई)शिकायत निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: जिलाधिकारी
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 24 अक्टूबर (आरएनएस) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की गुणवत्ता की औचक समीक्षा की। उन्होंने कुछ शिकायतों की निस्तारण आख्या को स्वयं पढ़ा तथा कोटे से सम्बंधित एक शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता ठीक न होने व राशन कोटेदार के चयन में लापरवाही पर पर उप जिलाधिकारी सदर, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी व उपायुक्त मनरेगा व खण्ड विकास अधिकारी अहिरोरी को कठोर चेतावनी देने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राशन की खाली दुकान का प्रस्ताव 29 अक्टूबर तक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जाँचकर्ता अधिकारी द्वारा शिकायत अपलोड करने से पहले एल1 से चर्चा अवश्य कर ली जाये। आख्या के साथ सम्बंधित फोटो भी अपलोड की जाएं। इस अवसर पर आईजीआरएस प्रभारी उपजिलाधिकारी तान्या सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...