(हरदोई)श्री कृष्ण रासलीला में श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता को देख दर्शक भाव विभोर हुए
- 10-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 10 नवंबर (आरएनएस)। मल्लावां श्री राम उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में श्री कृष्ण लीला का छठवें दिवस पर महोत्सव का आयोजन बड़ा चौराहा रामलीला मैदान में श्री बांके बिहारी जी की रासलीला में मथुरा से पधारे स्वामी हरि ओम जी के द्वारा सुंदर बाल कलाकारों द्वारा लीला की प्रस्तुति की गई जिसमें गुरुकुल में श्री कृष्ण सुदामा एवं समस्त बालसखा शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं बाल शाखों के साथ में श्री कृष्णा सुदामा के बीच में गहरी मित्रता हो जाती है जिसका सारा चरित्र सुचारू रूप से मंचन किया गया श्री कृष्ण सुदामा के पवित्र मित्रता को देखते हुए भक्तों की आंखों में अश्व धारा आ गई। झांकियो के साथ सुंदर भजन गीत एवं रास लीला का आयोजन हो रहा है नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा लीला की प्रस्तुति की गई जिसमें बांसा ग्राम पंचायत अध्यक्ष संपूर्णानंद पूनम सिंह एवं गोविंद सिंह पटेल सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस मालिक ने श्री राधा रानी श्री बांके बिहारी जी की आरती कर अपने जीवन को एवं परिवारिक जनो के मंगलमय जीवन का आशीर्वाद लिया । आयोजक चन्दगीराम मिश्रा एवं समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्याम पट्ट पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया वही व्यास जी स्वामी हरि ओम जी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होना अति आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रमों को कराने से सनातन धर्म दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर ऊंचाइयों को छू रहा है रासलीला में आए हुए सभी माताओं बहनों भक्त जनों से बतलाया कि बांके बिहारी जी की रासलीला जो लोग देखते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है क्योंकि बांके बिहारी जी का हृदय बड़ा कोमल है वह अपने भक्त पर हमेशा प्रेम की निगाहों से प्रसन्न चितवन से निहारत रहते हैं वह सभी भक्तजनों पर कृपा बनाए रखते हैं। मौके पर चन्दगीराम मिश्रा संजीव पाठक , पत्रकार नरेंद्र शुक्ला पत्रकार, रवींद्र शुक्ला पत्रकार विकास कुशवाहा सुधीर कुशवाहा अंकित कुशवाहा प्रेम गुप्ता विनय पटेल राहुल गुप्ता छोटू यादव अन्नू यज्ञ सैनी बन्टी गुप्ता गोविंद कुशवाहा विजय बहादुर कुशवाहा नीरज त्रिपाठी अशोक यादव सार्थक गुप्ता बिजय कुमार बेबी गुप्ता अनिल कुमार मिश्र एडवोकेट हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी शिवम शिवकुमार कुशवाहा रमेश कुशवाहा अमित राठौर सोनू राठौर महेश यादव नरेंद्र यादव सत्य पाल भूरा रामसिंह कुशवाहा नूर हसन एनाउंसर संजय साउंड सर्विस आदि भक्त जन मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...