(हरदोई)सट्टे में 6 लाख रुपये हार चुके युवक ने की आत्महत्या
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 1 अक्टूबर (आरएनएस)। टेलीविजन पर आ रहे ऑनलाइन सट्टे के विज्ञापन अब कैसे लोगों की जिंदगी लीलने लगे हैं इसके उदाहरण मिलने शुरू हो गए है। ऑनलाइन सट्टे के साथ साथ जिले में क्रिकेट मैच की सट्टेबाजी का खेल भी पूरे शबाब पर है और हर मैच में जिले करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है लेकिन स्थानीय पुलिस सट्टे के काले कारोबार पर हाथ डालने का प्रयास करने में इंट्रेस्ट नही रखती है। हरदोई का एक युवक ऑनलाइन सट्टे का शिकार हो गया है। दिल्ली में रह कर नौकरी कर रहे हरदोई के एक युवक को ऑनलाइन सट्टे की ऐसी लत लगी कि उसने सारी कमाई दांव पर लगा दी। इसमें वह 6 लाख रुपये हार गया। युवक गांव लौटा और वहीं ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली। मामला कोतवाली शहर के बेहटी गांव का बताया गया है।दरअसल कोतवाली शहर के बेहटी गांव निवासी 30 वर्षीय किशोर पुत्र संतराम दिल्ली में रह कर नौकरी करता था। परिवार में उसकी पत्नी सविता और एक दो साल की बेटी मोनी है। पिता संतराम ने बताया कि किशोर दिल्ली में रह कर ऑनलाइन सट्टा खेलने लगा था। धीरे-धीरे उसने अपनी सारी कमाई आनलाइन सट्टे में दांव पर लगा दी। वह कुछ दिनों पहले गांव आया हुआ था, गांव पहुंच कर वह गुमसुम रहने लगा। पूछने पर उसने बताया था कि सट्टे में वह 6 लाख रुपये हार चुका है। शनिवार की देर शाम को उसने गांव में ही ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ती देख उसका पड़ोसी रामसागर उसे मेडिकल कालेज ले कर पहुंचा, जहां किशोर की रविवार को मौत हो गई। किशोर अपने भाइयों सरनाम और विमलेश से बड़ा था। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...