(हरदोई)सदस्यता अभियान पर जोर देगा नारी उत्थान सामाजिक संस्थान : पी पी वर्मा
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 3 अक्टूबर (आरएनएस )। केंद्रीय कार्यालय फौजी ढाबा पर संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे संस्थापक /अध्यक्ष पी पी वर्मा मौजूद रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रजनी पासी मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ,प्रधान कटियामऊ सुशीला देवी ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पी पी वर्मा ने कहा कि हमारा संगठन पिछले कई महीनों से हमेशा जनहित में संघर्ष करता रहता है इसी क्रम में संगठन के विस्तार हेतु आवश्यक है संगठन का सदस्यता अभियान को जोर शोर के साथ शुरू किया जाए। हमारी कोर कमेटी के बैठक सदस्यता से संबंधित जिम्मेदारियां बहुत ही जल्द संगठन के लोगो को दी जाएगी।जिला पंचायत सदस्य रजनी पासी ने कहा कि संगठन हमेशा महिलाओ के हक के लिए आगे आया है और आने वाले समय में भी उनके हित के मुद्दे को उठाने का कार्य किया जाएगा। नारी उत्थान सामाजिक संस्थान ने महिला आरक्षण का मुद्दा पूर्व में कई बार देश भर में उठाया और आज हम विजय हुए।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बालामऊ व, प्रधान सुशीला देवी ने कहा कि एक गांव से उठकर हमारा संगठन आज प्रदेश के कई हिस्सों में मजबूती से कम कर रहा है हम सब का प्रथम उद्देश्य है संगठन को मजबूत करना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव बाबूराम राज पासी, शिवा कांति, नरेंद्र वर्मा, अनिल कुमार वर्मा,हंस राज,रामरतन, धीरज, आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...