(हरदोई) यूपी को जनता को सरकार दे 450रुपए में गैस सिलेंडर:आशीष सिंह
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरदोई 30 नवंबर (आरएनएस)।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा यूपी की जनता को यूपी भाजपा सरकार द्वारा 450रु में गैस सिलेंडर दिए जाने की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया गया।जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि भाजपा द्वारा राजस्थान व छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जनता को 450 रुपये और 500 रुपये का रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है, तो कांग्रेस यह जानना चाहती है कि उत्तर प्रदेश की जनता को यूपी भाजपा की डबल इंजन सरकार सस्ते सिलेंडर कब देगी।आखिर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार यहां की जनता के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल जी को इस ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार को निर्देशित करना चाहिए कि जनता को 450 रुपये और 500 रुपये में उपलब्ध कराए।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष- अनुपम दीक्षित, डॉ अजीमुश्शान, साधू सिंह, नेतम भारतीय, जिला महासचिव अजीत सिंह चंदेल,प्रमुख चिकित्सक डॉ जय प्रकाश, जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, पीसीसी सदस्य मो इसरार, जिला महासचिव सुरेन्द्रपाल सिंह, शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा, शहर कांग्रेस सचिव सर्वेश कुशवाहा, हरियावां ब्लॉक महासचिव मोरध्वज, जिला सचिव इस्लाम गाजी, भुवनेश प्रताप सिंह, राजीव गुप्ता, अनिल कुमार, श्रीप्रकाश मिश्र, राम विलास, अहीरोरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, बावन ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, अलखराम, विश्राम, संजय कुमार, महताब अहमद, शकील खान, ओमप्रकाश मिश्रा, आदि साथी पदाधिकारी व साथी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...