(हरिद्वार)अक्षिता, मनीषा और आरजू ने मारी बाजी

  • 14-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,14 अक्टूबर (आरएनएस)। गुरुकुल कांगडी विवि के कन्या गुरुकुल परिसर में चल रही दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। नॉक आउट आधार पर खेली गई प्रतियोगिता के व्यक्तिगत मुकाबलों मे अक्षिता पोडियाल ने प्रथम, मनीषा चौधरी ने दूसरा तथा आरजू राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पारितोषिक वितरण समारोह प्रो. आभा शुक्ला, प्रो. डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. अजय मलिक आदि शामिल रहे। प्रो. आभा शुक्ला ने कहा कि खेल सभी प्रकार की व्याधियों का एकमात्र समाधान है। खेल नकारात्मक भाव के प्रभाव को कम करने की सबसे कारगर औषधी है। जिसका उपयोग जीवन मे समृद्वि के द्वार खोलता है। डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि खिलाडी की खेल के दौरान मन:स्थिति पल-पल बदलती रहती है। जिसके कारण समायोजन की अधिक आवश्यकता पडती है। मनोवैज्ञानिक मे समायोजन के लिए खेल सर्वोत्तम उपाय है। प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने छात्राओं को खेलो मे अधिक प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. कपिन मिश्रा, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेंद्र सिंह, मुनेश, राजेंद्र सिंह, दिवाकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिन्दु मलिक द्वारा किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment