(हरिद्वार)अखिल ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक में किया एकजुटता का आह्वान

  • 07-Apr-25 12:00 AM

हरिद्वार,07 अपै्रल (आरएनएस)। श्री चेतन ज्योति आश्रम में सोमवार को आयोजित अखिल ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक में ब्राह्मण समाज से अपने अस्तित्व, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया। बैठक में परिषद के मुख्य संरक्षक जुगल किशोर तिवारी ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। समाज, राजनीति, शिक्षा और व्यवसाय हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और चुनौतिया बढ़ती जा रही हैं। इसीलिए एकजुट और जागरूक रहकर ही अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से हर स्तर पर रखा जा सकेगा।चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष एवं परिषद के संरक्षक महंत ऋषिश्वरानंद ने कहा कि ब्राह्मण समाज को सदा से ज्ञान, त्याग, सेवा और मर्यादा का प्रतीक माना गया है। आज विखंडन और आपसी भेदभाव की वजह से अपनी शक्ति को खो रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment