(हरिद्वार)अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़े विद्याथीर्: प्रो. सत्येंद्र कुमार
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,04 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी लालढांग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रो. सत्येंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ें और परीक्षाओं को लेकर तनाव में न रहें। परीक्षा शिक्षा प्रणाली का एक हिस्सा है। प्रो. सत्येंद्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। छात्र-छात्राओं को स्वयं और परिवार के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। प्रो. सत्येंद्र ने कहा कि छात्र-छात्राएं जो अपनी आयु 18 साल पूरी कर चुके हैं, वे मतदान पहचान पत्र बनवाएं और मतदान में सहयोग करें। प्राचार्य अर्चना गौतम ने कहा कि शिक्षा पूरी कर छात्र-छात्राओं को कौशल विकास और उद्यमिता विकास की राह चुननी चाहिए। जिससे जुड़कर देश के विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...