(हरिद्वार)अरविंद और सोनू ने मारी बाजी

  • 06-Feb-25 12:00 AM

हरिद्वार,06 फरवरी (आरएनएस)। सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में भौरी क्षेत्र के विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इसमें नींबू चम्मच दौड़ में प्रथम स्थान अरविंद और द्वितीय मुकेश रहे जबकि म्यूजिकल चेयर दौड़ में प्रथम सोनू और द्वितीय सोनिया रही। शिक्षा विभाग की ओर से इस साल विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी रैम्पवाक, म्यूजिकल चेयर, लोकनृत्य और दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का मौका दिया गया। लोक नृत्य में मरगूबपुर से सालिया ने प्रथम तथा रैम्पवाक में भौंरी की रविता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment