(हरिद्वार)आधे घंटे की बारिश में ज्वालापुर की सड़कें हुई जलमग्न

  • 06-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार 6 अक्टूबर (आरएनएस)। हरिद्वार में सोमवार दोपहर को अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। आधे घंटे की बारिश में उपनगरी ज्वालापुर की सड़कों और गली मोहल्लों में जलभराव हो गया। सड़कों पर जलभराव से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। जहां जलभराव के बीच लोग त्योहारी सीजन में ग्राहक भी दुकानों में फंसे नजर आए। खासकर करवाचौथ की खरीदारी करने आई महिला ग्राहकों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार को सुबह से दोपहर तक हरिद्वार में धूप निकली गई लेकिन दोपहर ढाई बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और हरिद्वार में तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे की बारिश से सड़कों पर एक फीट तक जलभराव हो गया। इस दौरान ज्वालापुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पुरानी अनाज मंडी आदि क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment