(हरिद्वार)आप ने दी शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

  • 02-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार2 अक्टूबर (आरएनएस)। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामपुर तिराहा कांड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इसे उत्तराखंड के इतिहास का काला दिन बताया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में कनखल स्थित हरिगिरी घाट पर दीपदान किया। आप की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड उत्तराखंड के इतिहास में काला दिन है। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी पर रामपुर तिराहा में पुलिस की क्रुरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की शहादत का ही नतीजा है कि आज हमें पृथक राज्य उत्तराखंड मिला। इस अवसर पर आशीष गौड़, संजू नारंग, यशपाल सिंह चौहान, प्रवीण कुमार, किरण कुमार दुबे, मयंक गुप्ता, मानिक गिरी, संजय गौतम, संजय वालिया, गुलशन कुमार मौजूद रहे। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने कनखल स्थित हरिगिरी घाट पर दीपदान किया। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का जन्म बड़े संघर्षों और बलिदानों से हुआ है। यह राज्य उन शहीदों और आंदोलनकारियों के संघर्ष की देन है जिन्होंने राज्य की स्थापना के लिए कई दशकों तक संघर्ष किया। इस मौके पर पंडित हरिओम शर्मा, जगदीश पंत,रमा शंकर उमा कुकरेती, नीरज प्रभु दयाल भट्ट पंकज योगेश अंकित पांडेय आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment