(हरिद्वार)ईद उल अजहा को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की

  • 04-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार(आरएनएस)। ईद उल अजहा को लेकर पुलिस ने थाना परिसर तथा फेरुपुर चौकी में लोगों की बैठक की। पुलिस ने ग्रामीणों को बकरीद भाईचारे से मनाने की अपील की। थाना परिसर तथा फेरुपुर चौकी में धनपुरा, घिस्सूपुरा, मुस्तफाबाद, गुर्जर बस्ती, नसीरपुर कलां, कटारपुर, चांदपुर, अलावलपुर, एक्कड़ खुर्द, कासमपुर, इब्राहिमपुर आदि गांवों के प्रधानों और आम लोगों की बैठक हुई। सीओ लक्सर नताशा सिंह ने लोगों से बकरीद शांति पूर्वक बनाने की अपील की। कहा कि पशुओं की कुर्बानी के दौरान मांस को खुले में नहीं रखेंगे। मांस को पॉलीथिन से ढककर ले जाएं जिससे दूसरे समुदाय के लोगों को परेशानी न हो। कहा कि जिस गांव में कुर्बानी की जाती है वहां पर नजर रखी जाएगी। थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर रहेगी। गश्त के दौरान हुड़दंग करने वालो पर सख्त नजर रखी जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment