(हरिद्वार)उत्तराखंड के त्योहारों और मांगलिक अवसरों पर बनाये जाते हैं ऐपण कला कृति: बत्रा

  • 06-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,06 अक्टूबर (आरएनएस)। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, पर्यावरण प्रकोष्ठ व अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिट्टी के गोल गमलों पर उत्तराखण्ड की आयपान आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की लोककला, संस्कृति से सम्बन्धित डिजाईन बनाये जाये। प्रतियोगिता में रेशमा नेगी व गौरव बंसल ने संयुक्त रूप से प्रथम, शालिनी ने द्वितीय व पूजा गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो जेसी आर्य, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. रजनी सिघंल, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, कु. वन्दना सिंह, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने सभी प्रतिभागियों एवं विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment