(हरिद्वार)एचआरडीए कार्यालय पर प्रदर्शन कर नक्शा पास करने के लिए समय मांगा
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,03 अक्टूबर (आरएनएस)। भागीरथी विहार फेस-1 कॉलोनी, नूरपुर पंजनहेडी के लोगों ने हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मकानों का नक्शा पास करने के लिए दो माह का समय मांगा। नूरपुर पंजनहेडी के प्रधान प्रदीप चौहान ने बताया कि भागीरथी विहार फेस-वन कॉलोनी, ग्राम नूरपुर पंजनहेडी में करीब 10 साल से लोग मकान बनाकर रह रहे हैं। कुछ समय पहले एचआरडीएन ने करीब 115 मकान को अवैध बताते हुए नोटिस जारी कर नक्शा पास कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कॉलोनी में चौदह निर्माणाधीन मकान को भी सील कर दिया गया है। मंगलवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एचआरडीए कार्यालय के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...