(हरिद्वार)एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग के मुद्दों पर मंथन
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,07 अक्टूबर (आरएनएस)। नेशनल एक्शन फोरम फॉर सोशल जस्टिस की राष्ट्रीय बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम, आदिवासी और महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा की गई। शनिवार को शिवालिक नगर के निजी होटल में आयोजित बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से फोरम प्रतिनिधि और सामाजिक संगठन शिरकत करने पहुंचे। बैठक के बाद फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद ने बताया कि बैठक में साथियों ने एससी, एसटी, ओबीसी आदि वर्ग की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थितियों पर चिंता जताई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन वर्गों का सामाजिक उत्पीडऩ काफी बढ़ा है। आर्थिक उत्पीडऩ तथा राजनैतिक रूप से भी सम्मान प्राप्त नहीं हुआ है। सरकारी नौकरी में आरक्षण कोटा कभी पूर्ण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वादे पूरे नहीं किए है। इस कारण मुस्लिम और दलित एजेंडा बैठक में पास किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे मुद्दों का संज्ञान नहीं लेती है तो सत्ता परिवर्तन पर विचार किया गया है। बैठक में अरविंद कुमार, राव आफाक अली परमजीत सिंह, राजकुमार, राव नसीम, अजय पाल, हाकम सिंह, रमेश टांक, देवेंद्र पाल, सीपी सिंह, राजेंद्र गुरुचरण, रविंद्र गुरुचरण, एमएस अंसारी, सत्य नारायण, दर्शन लाल, रूपेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...