(हरिद्वार)ऑक्टागन बिल्डर पर एक और मुकदमा

  • 11-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,11 अक्टूबर (आरएनएस)। गैंगस्टर ऐक्ट में जेल भेजे गए ऑक्टागन बिल्डर के निदेशक कुलदीप नंदराजोग, उसके पिता समेत गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ बहादराबाद पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। पांच दिन पहले भी दो मुकदमे इस मामले में दर्ज हुए थे। बिल्डर से जुड़े मामले की जांच एसआईटी कर रही है। पुलिस के मुताबिक मेहताब सिंह बालयान निवासी नवादा उत्तम नगर, नई दिल्ली ने शिकायत कर बताया कि उन्होंने 13.50 लाख में एक प्लाट बुक किया था, जिसका भुगतान उन्होंने किस्तों में किया था। आरोप है कि उन्हें प्लांट नहीं मिला। वहीं, दस साल पहले लता गुप्ता निवासी सेक्टर 41 नोएडा यूपी ने भी एक भूखंड बुक कराया था। आरोप है कि रकम देने बाद भी भूखंड का बैनामा नहीं कराया गया। पुलिस ने कुलदीप नन्दराजोग, पिता सतपाल नन्दराजोग, अंजलि त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि ऑक्टागन मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment