(हरिद्वार)ओक्टागन बिलडर पर मुकदमें दर्ज होने का सिलसिला जारी

  • 05-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,05 अक्टूबर (आरएनएस)। गैंगस्टर ऐक्ट में जेल भेजे गए ऑक्टागन बिल्डर के निदेशक कुलदीप नंदराजोग, उसके पिता समेत गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ फिर मुकदमा दर्ज हुआ है। रकम देने के बाद भी भूखंड न मिलने पर हरियाणा के दो पीडि़तों ने थाना बहादराबाद में धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुदकमा दर्ज कराया है। हरियाणा के मकान नम्बर 1620 सेक्टर 16 फरीदाबाद निवासी बीरबल अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुलदीप नंदराजोग, उसके पिता सतपाल नंदराजोग को हर-हर गंगे फेस एक (पतंजली योगपीठ के सामने) में भूखंड खरीदने के लिए 21.39 लाख की रकम दी थी। आरोप है कि रकम देने बाद भी उसे भूखंड का बैनामा नहीं किया गया। वहीं, राजबाला पत्नी आजाद सिंह निवासी 2250/31 इंडियन कॉलोनी गली नंबर चार मैन गोहाना रोड सोनीपत हरियाणा ने पुलिस को बताया कि कुलदीप, उसके पिता सतपाल, कंपनी सचिव अंजलि त्यागी, कर्मचारी रवि राजपूत हर हर गंगे फेस-चार में एक भूखंड खरीदने के लिए सौदा तय किया था। आरोप है कि 24 लाख की रकम देने के बाद बैनामा कर दिया गया, लेकिन उन्हें कब्जा नहीं दिया गया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि मामले दर्ज किए गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment