(हरिद्वार)कपड़े दिलाने का झांसा देकर उड़ाई मोटरसाइकिल
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,23 अक्टूबर (आरएनएस)। दुर्घटना में घायल पौड़ी गढ़वाल के युवक को नए कपड़े दिलाने का झांसा देकर एक शातिर उसकी मोटरसाइकिल लेकर रफूचक्कर हो गया। पीडि़त युवक ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में गिरीश चंद्र निवासी उमरावनगर पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि वह 18 अक्तूबर को हरिद्वार आ रहा था। अलकनंदा होटल के पास पहुंचते ही हुई दुर्घटना में वह घायल हो गया। इसी दौरान उसके पास एक व्यक्ति आया। उक्त व्यक्ति उसे अपने साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। फिर उसने उसे कपड़े दिलाने की बात कही। आरोप है कि दुकान में पहुंचने पर उक्त युवक उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...