(हरिद्वार)कांग्रेसियों ने गांधी और शास्त्री को किया याद

  • 02-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार 2 अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अपर रोड़ स्थित शहीद पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया। वहीं कांग्रेसजन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वर्ण जयंती पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया। वहीं आम आदमी पार्टी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भेल स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए उत्तराखंड के शहीदों को भी मौन रख श्रद्धांजलि दी।शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर, पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल, एनएसयूआई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा, युवा नेता वरुण बालियान, वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी आदि मौजूद रहे। वहीं भेल सेक्टर तीन स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में कांग्रेसी नेता राजबीर चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर, पूर्व नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, सीपी सिंह, कैलाश प्रधान, बीएस तेजियान, ओबीसी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी आदि मौजूद रहे।वहीं आप के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने भेल सेक्टर वन स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए उत्तराखंड के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी के अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष सचिन बेदी, आर्यन राठौर, पवन धीमान, मयंक गुप्ता, अजय मुखिया, रविंद्र कुमार, रणवीर सिंह, सुभम सैनी, सागर तेशवर, सतेंद्र दुबे, नदीम, हुसैन फेजा, अक्षय सैनी, अभिषेक धीमान, विशाल, तेजस्वी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment