(हरिद्वार)किन्नर अखाड़े के सानिध्य में निकाली गई शोभायात्रा
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार(आरएनएस)। गंगा दशहरा को लेकर श्री गुरु मोती महंत सेवा आश्रम में चतुर्थ वार्षिकोत्सव मनाया गया। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर उर्मिला नंद गिरि के सानिध्य में बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा में कई राज्यों से आए किन्नर और श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर उर्मिला नंद गिरि ने कहा कि गंगा दशहरा सनातनियों के प्रमुख त्योहार में से एक है जो गंगा नदी की पवित्रता को समर्थित है। गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव की जटाओं से गंगा नदी की उत्पत्ति हुई थी इसलिए गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा में स्नान करने से पापों की मुक्ति मिलती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...